दीपोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं
जगमग दीप जले हर आँगन में,
हर कोना मुस्काए,
माँ लक्ष्मी के चरण पड़े ,
खुशियों के फूल खिलाए।
बुद्धि और सुख के दाता,
श्री गणपति पूजे जाएँ,
कृपा से उनकी, सारे विघ्न-विकार दूर हो जाए
सोने सी चमके हर हथेली,
हर हाथ कर्म से उजियारा हो,
हर मन में प्रेम का दीप जले,
ना किसी भी घर में अंधियारा हो।
कण कण धरा का रोशन हो,
हर खेत स्वर्ण की भांति सजे
हर दिल में सूरज आशा का
घर घर में मंगल गान बजे
बाजे बजें, हँसी बिखेरे,
दीपक चमके घर घर मे,
माँ लक्ष्मी सुख समृद्धि दे
गाँव गाँव और शहर शहर में
सपने सबके पूरे हों
और जीवन में उल्लास रहे
स्नेह सुगंध हम मिल फैलाए
और आपस में विश्वास रहे।
माँ लक्ष्मी की कृपा रहे
श्री गणपति का आशीर्वाद,
मेरी यही शुभकामना सबको
जीवन में ना हो कोई अवसाद ।
... सर्वेश दुबे
🏮🏮🏮🏮🏮
🪔🪔🪔🪔🪔


No comments:
Post a Comment