प्रिय मित्रो नमस्कार , कानपुर, एक साहित्यक नगरी जहाँ बचपन से लेकर पहली नौकरी तक आनद लिया । मेरा ग़ाँव गोरखपुर जिसकी माटी कि महक आज भी महसूस करता हू और कानपुर, उसकी याद , बचपन की शैतानियां, दोस्तो के साथ की गयी हँसी ठिठोली सब तो अभी भी आखो मे घूमती है। बचपन के दोस्तो की याद अभी तक दिल मे है। मिले हुये एक लम्बा अरसा और दिल मे ये आस कि शायद फ़िर हम सब दोस्त मिलेगे और वही मस्ती का आलम होगा कुछ देर / दिनों के लिये हे सही । बचपन से आज तक जो खुशी अपने दोस्तो के साथ मिलती थी वो मुझे राष्ट्रीय पुरस्कारो से मिली खुशियो से अधिक लगती है
HBTI Kanpur से M.Tech करने के पश्चात manufacturing field मे कार्यरत हू । वर्तमान मे हल्दिया मे फैक्टरी महाप्रबन्धक के पद पर कार्यरत हू।
कविता पढना मुझे बहुत पसन्द है और मन के भावो को शब्दो के रूप मे उतारने का प्रयास्- शायद येही कविता का रूप ले लेती है।
प्रिय किशोर जी, धन्यवाद उत्साह वर्धन हेतु, सच कहा आप्ने अभी व्यस्तता है लेकिन अतिशीघ्र मै समय निकाल लूगा। और आप अपना सम्पर्क सूत्र दे आप्से बात करके अच्छा अनुभव करुगा --- धन्यवाद --- सर्वेश दुबे --
2 comments:
खूबसूरत है, पढ़ कर अच्छा लगा क्या इन दिनों व्यस्त हैं आप ?
प्रिय किशोर जी,
धन्यवाद उत्साह वर्धन हेतु, सच कहा आप्ने अभी व्यस्तता है लेकिन अतिशीघ्र मै समय निकाल लूगा। और आप अपना सम्पर्क सूत्र दे आप्से बात करके अच्छा अनुभव करुगा --- धन्यवाद
--- सर्वेश दुबे --
+91-9797425465
Post a Comment